कोण्डागांव

गांधी जयंती पर चलाया नशा मुक्ति अभियान
02-Oct-2022 10:22 PM
गांधी जयंती पर चलाया नशा मुक्ति अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अक्टूबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति रैली का आयोजन कर नशा से समाज पर दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली सुपर नाइन स्वयंसेवक पंकज मरकाम के नेतृत्व में मुख्य मार्गों से गुजरते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।

रैली के पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं महात्मा गांधी की जीवनी व उनके द्वारा देश की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में गए रास्ते पर चलने हेतु स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। साथ ही जीवन में स्वच्छता का महत्व एवं उसे अपनाने पर महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन सादगी के प्रेरक प्रसंगों को छात्रों को अवगत कराया। तंबाकू, गुटखा, मद्यपान से होने वाली शारीरिक परेशानियों और समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच महात्मा गांधी व नशा मुक्ति, स्वच्छता, नशे के दुष्परिणाम विषय पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news