राजनांदगांव

विजयादशमी महोत्सव पर म्युनिसिपल स्कूल में मधुर के सुरों की सजेगी संध्या
03-Oct-2022 12:21 PM
विजयादशमी महोत्सव पर म्युनिसिपल स्कूल में मधुर के सुरों की सजेगी संध्या

छग जनमहोत्सव समिति ने बैठक कर बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। आगामी दशहरा पर्व पर म्युनिसिपल स्कूल मैदान में विजयादशमी महोत्सव के अवसर पर मधुर शर्मा अपने सुरों से संध्या को सजाएंगे। इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति ने बैठक आयोजित की। बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को संस्था द्वारा लगातार 15वें वर्ष में भी विजयादशमी महोत्सव को म्युनिसिपल स्कूल मैदान में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। 
छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के प्रमुख सदस्यों ने पिछले अनुवभवों के आधार पर महोत्सव को और भव्य रूप से मनाने की तैयारी की है। समिति के मार्गदर्शक व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सदस्यों का उत्साहवर्धन करने कार्यक्रम स्थल पर चल रही बैठक में शामिल होकर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और महोत्सव को बेहतर बनाने सुझाव भी दिए। उन्होंने परिवार के साथ आने वाले बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम देने के लिए मधुर शर्मा व उनकी साथी रिचा शर्मा एवं टीम इस वर्ष विजयादशमी महोत्सव पर म्युनिसिपिल स्कूल प्रांगण में अपने सुर बिखेरेंगे।  वे अपने सुपरहिट गीतों काली-काली जुल्फों के..., बिबा साडा दिल..., सुबह से शाम..., मेरे बाद किसको सताओगे.... जैसे गीतों से संस्कार धानी के संगीत प्रेमी बंधुओ को मंत्रमुग्ध करेंगे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी मधुर शर्मा ने अपने गीतों से देश में अपनी अलग पहचान बनायी है। संस्कारधानी के लिए विशेष रूप से आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा प्रस्तुत करने की तैयारी समिति कर रही है।

65 फीट का रावण पुतला तैयार किया जा रहा
पिछले 2 वर्ष तक कोविड महामारी का प्रकोप होने के कारण विजयादशमी महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से नहीं किया जा रहा था एवं रावण पुतले की उंचाई भी 15 से 20 फीट ही थी, परंतु इस वर्ष उक्त महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है एवं रावण पुतले की उंचाई भी बड़ा कर 65 फीट का आकर्षक रावण तैयार किया जा रहा है। समिति के सदस्य लगातार विजयादशमी महोत्सव को और बेहतर बनाने में लगे हैं। समिति द्वारा दर्शकों की सुविधा के लिए प्रतिवर्षानुसार आमंत्रण पत्र व पास वितरित किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते पास में गेट नंबर अंकित किए जाएंगे। फैमिली पास में परिवार के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। वाहन पार्किंग के लिए फ्लाई ओवर के नीचे, पुराना अस्पताल, लॉ-कॉलेज एवं टाउन हाल परिसर में व्यवस्था की गई है।

बैठक में सौरभ कोठारी, हरीश शर्मा, प्रशांत काकरिया, पारस वर्मा, उत्तम गिडिया, मनीष गोलछा, किशुन यदु, सुनील जैन, बलवंत साव, विनय बिंदल, महेश सोनी, तरूण लहरवानी, संजय लडुवन, आकाश चोपड़ा, अरविंद बैद, अशोक निर्मलकर, गगन आईच, अजय सोनी, सुमित भाटिया, हकीम खान, गिन्नी चावला, प्रशांत गुप्ता, आशीष डोंगरे, जवाहर बैद, राकेश पारख, सोनु कांकरिया, जितेन्द्र सिंह राजपूत, शरद सिन्हा, विजय भट्टठ, सुमीत डागा, प्रखर श्रीवास्तव, यश नाहटा, विवेक अग्रवाल, संजय सांखला, हर्ष रामटेके, उमंग गुप्ता, संदेश गोलछा, गितेश गुप्ता, कपिल त्रिपाठी, उज्जवल कसेर, पींटू वर्मा, अरूण साहू, रवि साहू, पारस वर्मा, हितेश भोजानी, कमलेश लहरे, सुमित आजमानी सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news