राजनांदगांव

डॉ. चौधरी रायपुर सीएमओ, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में भी नए सीएमओ की पोस्टिंग
03-Oct-2022 1:50 PM
डॉ. चौधरी रायपुर सीएमओ, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में भी नए सीएमओ की पोस्टिंग

केसीजी में डॉ. सत्यार्थी और एमएमसी में शेषराम मंडावी नए सीएमओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
राज्य सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए राज्यभर में दो दर्जन सीएमओ की नए सिरे से पदस्थापना की है। राजनंादगांव जिले में लंबे समय से कार्यरत डॉ. मिथलेश चौधरी को राजधानी रायपुर का प्रभार दिया गया है। वहीं नए जिले केसीजी और एमएमसी में भी नए सीएमओ की नियुक्ति कर दी गई है। दोनों जिलों में क्रमश: डॉ. रविशंकर सत्यार्थी और  शेषराम मंडावी बतौर सीएमओ पदस्थ किए गए हैं।

राजनंादगांव जिले में डॉ. चौधरी ने सीएमओ के तौर पर लंबी कार्य अवधि में स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। उनकी अगुवाई में अविभाजित राजनंादगांव जिले में भीतरी इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया गया। जिसके चलते ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की सुविधा बढ़ाई गई। मलेरिया के मामलों में भी काफी गिरावटे आई। वहीं साल्हेवारा और बकरकट्टा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया।

उनकी कार्यशैली बेहद निर्विवाद रही। उनकी इसी कार्यकुशलता के चलते राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर जिले का सीएमओ नियुक्त किया है। इधर उनकी जगह डोंगरगांव बीएमओ डॉ. एके बसोड को दायित्व सौंपा गया है। वहीं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में डॉ. शेषराम मंडावी सीएमओ की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। वर्तमान में वह मोहला में पदस्थ हैं। इसी तरह डॉ. रविशंकर सत्यार्थी को संभागीय कार्यक्रम अधिकारी रायपुर से केसीजी जिले में सीएमओ  बनाया गया है। दोनों नए जिले में सीएमओ की तैनाती होने से स्वास्थ्य अमला अब बेहतर तरीके से काम करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news