रायपुर

भाजपा- कांग्रेस की ओछी राजनीति से आदिवासियों को मुक्त करने छत्तीसगढ़ में स्वाभिमान यात्रा
03-Oct-2022 2:39 PM
भाजपा- कांग्रेस की ओछी राजनीति से आदिवासियों को मुक्त करने छत्तीसगढ़ में स्वाभिमान यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ में स्थानीय निवासियों और आदिवासी समुदाय के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़ेपन की पीड़ा झेल रहे लोगों को उनका वाजिब हक दिलाने दीपावली के बाद स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी । पूर्व नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय,पूर्व वित्त आयोग अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ,पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा और पूरन छाबरिया ने यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी है । श्री साय ने कहा कि आदिवासी समुदाय के पंडो कोरवा,कवर,बिल्हौर और बैगा जातियों के लोग बहुत ही पिछड़े हुए है । उनके जीवन में आर्थिक,राजनीतिक सुधार की जरूरत है ।इनके साथ ही प्रदेश में 22 सालों बाद भी उतना विकास नहीं हुआ जितना होना था । इसे देखते हुए व्यवस्थागत परिवर्तन को लक्ष्य - छत्तीसगढ़ज्ज्के तिल्दा से यह यात्रा निकाली जा रही है । उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक प्रयोजन कुछ नहीं है बस भाजपा और कांग्रेस की ओछी राजनीति और नेतृत्वविहीन विचार विहीन , गुटीय राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सज्जन, ईमानदार और चरित्रवान सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेतृत्वकर्ताओं के साथ स्वाभिमान की रक्षा करने, छत्तीसगढ़ को सोने की चिडिय़ा बनाने के उद्देश्य से आमूलचूल परिवर्तन करने यह यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के लोगों को सम्मान इज्जत की रोटी की व्यवस्था पर बात होगी विकास के नाम पर प्रकृति के विनाश को पूरी तरह रोकने के लिए जंगल पूर्ण प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर चर्चा होगी। शुद्ध पेयजल के लिए छत्तीसगढ़ की नदियों को शुद्ध आ ने के लिए यह स्वाभिमान यात्रा है। यह यात्रा छत्तीसगढ़ के व्यवस्था परिवर्तन की यात्रा है। पत्रकार वार्ता के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा आज की जा रही ह कि हम जल, जंगल, जमीन, जानवर सहित जीव-जगत की रक्षा के कार्य करने के लिए संकल्पित है। वहीं वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी के नाम पर छत्तीसगढ़ के किसानों को षडयंत्र पूर्वक ठगा जा रहा है। जो राजनीतिक दल सत्ता में है उन्होंने भी चिटफंड कंपनियों,शराब बंदी के नाम पर तो अन्य तरह से लोगो को ठग रहे है । कर्ज में सरकार डूब रही है । फसलों को बंदर नष्ट कर रहे है ।लोग हाथी , तेंदुआ से परेशान है । यही सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए है। शराब बंदी का वादा किया और पूरा नहीं किया ।चिटफंड का पैसा लोगो को नहीं मिला । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चिटफंड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर का काम किया जिससे लोग जायदा निवेश कर सके। भाटापारा के पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दलों में विश्वसनीय चेहरा नहीं है इसलिए लोगो को इन स्थितियों से वाकिफ कराकर ईमानदार लोगों को सामने लाना स्वाभिमान यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है ।पेंड्रा के पूरन छाबरिया ने प्राकृतिक तरीके के इस्तेमाल से लोगो को स्वस्थ रहने जागरूक करने की बात कही ।वहीं सतीश त्रिपाठी ने स्वाभिमान यात्रा को जन जन की यात्रा बताते हुए कहा कि सभी लोग इसमें शामिल हो यह राजनीति से अलग हटकर सामाजिक रूप से लोगों को जागृत करने निकाली जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news