रायपुर

वीबीए के नेक्सा शोरूम में पहले दिन बिकीं 11 कारें
03-Oct-2022 3:13 PM
वीबीए के नेक्सा शोरूम में पहले दिन बिकीं 11 कारें

रायपुर, 3 अक्टूबर ।  विश्व भारती आटोमोबाइल के लिए शुभकामनाएं दीं। वीबीए प्रबंधक (वीबीए) ने रविवार को अपने मारुति यशवंत अग्रवाल ने बताया, मारुति नेक्सा शोरूम प्रतिष्ठान में बढ़ोतरी करते हुए सड्ड में नई ब्रांच की शुरुआत की। इसमें पहले दिन 11 मारुति गाडिय़ों की बिक्री हुई।

मारुति नेक्सा की सियाज बलेनो, एक्सएल-6 व ग्रांड विटारा गाड़ी उपभोक्ताओं ने खरीदी। मारुती नेक्सा ग्रांड विटारा की लांचिंग भी की गई। शो रूम के उद्घाटन में पहुंचे वनमंत्री मो. अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री पर व वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वीबीए कंपनी के यशवंत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल व दिशा अग्रवाल को नए प्रतिष्ठान की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

बीए प्रबंधक यशवंत अग्रवाल ने बताया कि  मारुति नेक्सा के एरिना शोरुम की सफलता के बाद इसकी अगली कड़ी में यह शो रूम खोलने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दिशा अग्रवाल अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करना चाह रही थी। परिवार ने घरेलू व्यापार को बढ़ाने की जिम्मेदारी देते हुए दिशा को इस नए ब्रांच का सीईओ बनाया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी, मारूति सुजुकी इंडिया   लिमिटेड से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्तिक राजा मौजूद थे।


अन्य पोस्ट