राजनांदगांव

ग्रामीणों को मिलेगा वृहद स्तर पर रोजगार और आर्थिक लाभ - छन्नी
03-Oct-2022 3:22 PM
ग्रामीणों को मिलेगा वृहद स्तर पर रोजगार और आर्थिक लाभ - छन्नी

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
गांधी जयंती के अवसर पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने ग्राम कांपा में 2 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया। नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना के तहत तैयार किए गए गौठानों में यह पार्क स्थापित किए जाने की छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस पार्क से ग्रामीणों को वृहद स्तर पर रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि गोबर-गोमूत्र खरीदी, वर्मी कंपोस्ट की बिक्री, महिला समूहों को उत्पाद बेचने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं ने ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में क्रांति लाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने इन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। दूरदर्शी सोच और सटीक रणनीति के साथ लागू की गई योजनाओं से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम कांपा में तैयार हो रहा रीपा ग्रामीणों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मौजूदा समय में यहां सीमित औद्योगिक गतिविधियां जारी है, लेकिन रीपा शुरु होने के साथ ही यह आत्मनिर्भर समहों, लोगों का एक बडऱ औद्योगिक क्षेत्र बन सकता है। गौरतलब है कि यह रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान  कांति भंडारी, रितेश जैन, राहुल तिवारी, चुम्मन साहू, चंद्रिका वर्मा, विपिन यादव, प्रतिमा साहू, राजकुमारी सिन्हा, देव पन्द्रों, किशुन साहू, देवारू मालेकर, ओमप्रकाश पडौती, भवभूति साहू, महेंद्र साहू, चैती राधे जोशी, निर्मल साहू, गौतम चुरेन्द्र, रूपेश साहू, पुरण नेताम, राजू सिन्हा, शकील कुरैशी, रोशन साहू, अमित अग्रवाल, देवधर सिन्हा, गीता बघेल, गोपीराम, लेखराम बघेल, अंजू साहू, ईश्वर साहू, टूम्मन पाल, कामेश बनपेला, द्वारका प्रसाद, एसकुमार, निर्मलराम, बैशाखूराम, दिलीप साहू, इंदलराम, तेजराम, यशवंत बोदेलकर इत्यादि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया नया सवेरा
रविवार को विधायक श्रीमती साहू अन्य गांव में अलग-अलग आयोजनों में भी शामिल हुए। विधानसभा क्षेत्र के गहिराभेड़ी में विधायक श्रीमती साहू ने कला मंच का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां भारत जोड़ो यात्रा के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं ग्राम बरबसपुर में उन्होंने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर आशीष प्राप्त किया। ग्राम राणामटिया में विधायक श्रीमती साहू ने पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि पंचायतीराज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है। उन्होंने ही पंचायती व्यवस्था को बढ़ावा दिया और उसे देश में लागू भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही दूरदर्शी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ती है और फैसला लेती है। मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ग्रामीणों को अंधेरे से निकालकर एक नया सवेरा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news