धमतरी

स्वास्थ्य विभाग ने निकाली साइकिल रैली, आयुष्मान योजना की जानकारी दी
03-Oct-2022 3:49 PM
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली साइकिल रैली, आयुष्मान योजना की जानकारी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 अक्टूबर।
आयुष्मान पखवाड़ा के तहत रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली की शुरुआत 9.30 बजे नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली डॉ. शोभाराम देवांगन हायर सेकंडरी स्कूल के खेल परिसर से शुरू हुई।

सदर बाजार, घड़ी चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक एवं गोकुलपुर चौक, लक्ष्मी निवास होते हुए वापस डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल आकर खत्म हुई। इसमें स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। स्लोगन व नारे के माध्यम से जागरुक किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे ने बताया कि रैली में नगर के 18 स्कूलों के लगभग 250 विद्यार्थी शामिल हुए। साथ ही संस्था के प्राचार्य, व्यायाम शिक्षक, जिला परियोजना समन्वयक आदि भी शामिल हुए। 26 सितंबर को केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा 3.0 कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को आयुष्मान भारत योजना तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले। इनमें सर्वाधिक महिलाओं का पंजीयन एवं साथ में उन्हें उपचार भी प्रदान के क्षेत्र मे भी प्रदेश सरकार को पुरस्कृत किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news