राजनांदगांव

दशहरा पर्व पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का होगा सम्मान
03-Oct-2022 4:09 PM
दशहरा पर्व पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का होगा सम्मान

कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति ने रावण पुतला दहन की बनाई रूपरेखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति गौरीनगर राजनांदगांव द्वारा आज समिति के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता  हलीम बख्श गाजी के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विजयादशमी पर्व को धूमधाम से मनाने रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में अधिवक्ता श्री गाजी ने कहा कि यह समिति छत्तीसगढ़ में एक ऐसी अनोखी समिति है, जिस समिति में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध सभी समाज के लोग शामिल होते हैं। यह 18वें वर्ष पर कदम रख रही है। इसके लिए समिति के अध्यक्ष हफीज खान एवं पार्षद समद खान समेत सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। समिति के अध्यक्ष श्री खान ने बैठक में कहा कि   समिति द्वारा दशहरा पर्व पर वृद्धजनों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, शासकीय पदों, खेल व सांस्कृतिक क्षेत्र में वार्ड का नाम रौशन करने वालों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व रात्रि 7 बजे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। रावण रूपी पुतले का काम पार्षद समद खान के निर्देशन में जीएल देवांगन अपनी टीम के साथ कर रहे हैं। रावण वध के पूर्व अहमद रजा धमतरी द्वारा भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

बैठक में समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम, मेवालाल बमभोला, कार्तिकराम ठाकुर, टीएल तंबोली, नरेश यादव, नारायण यादव, सुधाकर, श्रेष्ठ गोगना, खिलेश्वर यादव, वीरेंद्र भट्ट, निखिल, देवेंद्र सिन्हा, योगेश सिन्हा, अनिल साहू, दुर्गेश रजक, हितेश निषाद, मोहित यादव, नूतन वैष्णव, रंजीत यादव, संतोष यादव, बंसी साहू, दुर्गा प्रसाद, मदन निर्मलकर, जॉन रूबीन, नागेश्वर बंजारे, सुनील पंचतिलक, नीलेंद्र यादव, रजऊ यादव, पुन्नू यादव, आकाश सिंह, चिंटू यादव, रमेश, सेवक राम साहू, विष्णु ध्रुव, गोपी सिन्हा, असलम खान, जित्ते सरदार, फिरोज खान, अंकित सिंह, नरेंद्र सुलाखे, हरीश यादव, विजय यादव, मनोहर मानिकपुरी, पुष्पराज, मोनू निर्मलकर, गफ्तार, बबला यदु आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news