महासमुन्द

जिला युवक कांग्रेस की कमान जसमीत को
03-Oct-2022 4:56 PM
जिला युवक कांग्रेस की कमान जसमीत को

महासमुंद, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के हाल ही में हुए चुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परिणाम के तहत महासमुंद जिले की कमान जसमीत सिंह बादल मक्कड़ को मिली है। जसमीत दो बार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। इस चुनाव में अमन चंद्राकर को 3 हजार 054 वोट, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र सिन्हा को 11 हजार 710 मत मिले। इन दोनों के मुकाबले जसमीत को 17 हजार 494 वोट मिला और उन्होंने बड़ी जीत हासिल की।

मीडिया से बातचीत करते हुए बादल मक्कड़ ने कहा-संगठन से मिले दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन के साथ शहरी युवाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा। ग्रामीण के युवाओं पर भी ध्यान है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं के चलते युवा हमारे साथ हैं। वहीं जिले में कांग्रेस की राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए टीम को सक्रिय किया जाएगा।

गौरतलब है कि जिला युवा कांग्रेस के इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में सिर्फ दो प्रत्याशियों ने ही 10 हजार से अधिक मत और एक ने 3 हजार से अधिक मत हासिल किए। बाकी उम्मीदवार सैंकड़े और दहाई के अंक में ही सिमटे रहे।
 लगातार पिछले दो कार्यकाल में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अमन चंद्राकर 3054 वोट ही पा सके और बादल मक्कड़ को 17494 वोट मिले। दूसरे पायदान पर जितेंद्र सिन्हा रहे। जिन्हें 11710 वोट मिले। इससे पहले दो कार्यकाल में अमन चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  बादल मक्कड़ का प्रदर्शन बसना, पिथौरा और सरायपाली विधानसभा क्षेत्रों से ज्यादा अच्छा रहा है जबकि महासमुंद से कम वोट मिले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news