रायपुर

मसीही सम्मेलन-दुबई, गुजरात, हरियाणा, केरल वाले भी रिश्ते तलाशने जुटे
03-Oct-2022 5:05 PM
मसीही सम्मेलन-दुबई, गुजरात, हरियाणा, केरल वाले भी रिश्ते तलाशने जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। राजधानी में मसीही युवक -युवती परिचयन सम्मेलन में मायाराम सुरजन ऑडिटोरियम में 60 उम्मीदवार पहुंचे। इनके अलावा दुबई, केरल, गुजरात व हरियाणा से ऑनलाइन उम्मीदवार शामिल हुए। करीब आधा दर्जन जोडो़ं के रिश्ते फाइनल स्टेज तक पहुंचे। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबट अली थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में धर्म, संस्कृति व परंपरा से युवाओं के कटने या दूर होने की वजह से योग्य जीवन साथी तलाशने में दिक्कतें हो रही हैं।

बिशप ने कहा कि अगर जोड़े बन गए। विवाह हो गया तो निभाना भी बड़ी चिनौती के रूप में सामने आ रहा है। इस पर समाज को सोचना होगा। विशेष अतिथि श्रीमती डॉरथी अली, छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता, भंडारीपन कमेटी के सचिव, पास्ट्रेट कमेटी के मेंबर व समाजसेवी जॉन राजेश पॉल, सेंट पॉल्स कैथेड्रल की प्रथम महिला श्रीमती अंजूलिका मार्टिन थीं। आयोजक तेरा साथ सेवा केंद्र था। आयोजक मेरी सिंह व किरण सिंग ने बताया कि जगदलपुर, बिलासपुर, जशपुर, पत्थलगांव, रायपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव आदि जिलों से युवक - युवतियां पालकों के साथ पहुंचे। इनमें डॉक्टर, अधिकारी, कारपोर्रेट सेक्टर के अधिकारी - कर्मचारी, बिजनेस मैन आद भी शामिल थे।  25 युवक व बाकी युवतियां थीं। इस अवसर पर डोनाल्ड मैसी, मधुलिका सिंग, अनिल सिंग, पल्लवी मिंज, लीना मसीह, अमित सिंह, अक्षय सिंह आदि भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news