रायगढ़

नवरात्रि पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया शहर, माता के दर्शन को भक्तों का तांता
03-Oct-2022 5:07 PM
नवरात्रि पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया शहर, माता के दर्शन को भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अक्टूबर।
हर साल की तरह इस साल नगर मे इन दिनों नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। शहर के चौक-चौराहों पर जगह - जगह मां दुर्गा विराजमान है। नगर के समस्त दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा कलश यात्रा के साथ विराजी गई है। वहीं मंदिरों में भक्तजन हजारों की संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

शहर में बनाए गए विभिन्न पंडालों में सुबह व शाम शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ भक्तगण मां दुर्गा की आराधना में डूब गए है। नवरात्रि के प्रथम दिवस देवी मंदिरों में कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हो गई है। नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना को लेकर बुढी मांई मंदिर, बंजारी मंदिर, अनाथलय स्थित दुर्गा मंदिर, सेठी नगर स्थित दुर्गा मंदिर के साथ-साथ चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि प्रारंभ होते ही हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है।

वहीं सप्तमी के दिन से रायगढ़ शहर के अलग अलग मोहल्लों में आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा विराजमान हो गई है। इसके अलावा विद्युत झालरों की रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठा है। शहर की सजावट देखते ही बन रही है। इन भव्य पंडालों में भी लोग नयनाभिराम दृश्य को देखने के लिए उमड़ रहे हैं।

इस वर्ष मित्र कला मंदिर गांधी गंज, युवक संघ रामनिवास टाकीज चैक, गौरीशंकर मंदिर चैक, स्टेशन चैक, कालीबाड़ी, गुजराती पारा, सत्तीगुड़ी चैक, कोतरा रोड दशरथ पान ठेला के सामने, हंडी चैक, सदर बाजार हटरी चैक, पैलेस रोड़, कोष्टापारा, गांजा चैक, सहित लक्ष्मीपुर चैक, दक्षिण चक्रधर नगर अंबेडकर चैक, तथा चक्रधर नगर चैक, ढिमरापुर, जूटमिल, मिनी माता चैक, अंबेडकर आवास आईटीआई के पास, चांदमारी, बजरंग पारा, रामभांठा, राजमहल के बगल में विजयपुर चैक सहित डेढ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर भव्य पंडाल बनाकर विद्युत झालरों और आकर्षक साज सज्जा के साथ मां दुर्गा की विशाल प्रतिमाओं को स्थापित किया गया हैं जहां दर्शन के लिये हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और पूरा शहर विद्युत झालरों से सजने के कारण मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है।  

पंडालों की आकर्षक सजावट
इस बार शारदीय नवरात्रि पर शहर के विभिन्न समितियों के द्वारा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव के लिये पंडालों में भव्य और आकर्षक सजावट की गई है। वहीं कुछ स्थानों पर प्रतीकात्मक रूप से नयनाभिराम पंडाल भी निर्मित कराये गए हैं। जिनमें अंबेडकर प्रतिमा चैक में भव्य कलश के पंडाल पर मां दुर्गा को विराजित किया गया है तो कमला नेहरू पार्क के सामने चंद्रयान का प्रतिकात्मक पंडाल सजाया गया है, रामनिवास टाकीज चौक में युवक संघ ने श्रीनगर के लाल चैक का प्रतीक पंडाल बनवाया है तो वहीं गांधी गंज में भी काफी आकर्षक रूप से पंडाल को सजाया गया है। 
यही नही सत्तीगुडी चैक, कोतरा रोड, स्टेशन रोड, गुजराती पारा में भी मंदिर की आकृति का पंडाल सजाया गया है। तो हंडी चैक में विशाल कमल रूपी पंडाल पर मां दुर्गा विराजी है।

अष्टमी पर बाबा बर्फानी के दर्शन
युवक संघ रामनिवास टाकीज चौक के द्वारा सांवडिया बिल्डिंग परिसर में सजाये गए भव्य पंडाल के बगल में सोमवार अष्टमी के दिन भक्तों को बाबा बर्फानी के भी दर्शन हुए। 

आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष विशेष सज्जा के तौर पर 13 फीट उंचे अमरनाथ गुफा में दुर्लभ दर्शन देने वाले भव्य शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। सौ बर्फ की शिल्लियों से इसका निर्माण कराया जाएगा। इसके लिये कलकत्ता से विशेष कलाकार को बुलवाया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news