रायपुर

दशहरा पर होगी रावणभाठा में राम लीला, चंदैनी गोंदा का कार्यक्रम भी
03-Oct-2022 5:07 PM
दशहरा पर होगी रावणभाठा में राम लीला, चंदैनी गोंदा का कार्यक्रम भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। दशहरे के दिन राजधानी के रावणभाठा में  शहर का तीसरा बड़ा आयोजन बन गया है। पत्रकारवार्ता में देवेन्द्र यादव, प्रदीप साहू, पंकज विश्वकर्मा ने बताया उत्सव में मुख्य आकर्षण आतिशवाजी में कलकत्ता की इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामलीला पुष्पांजलि मानस मंडली सोनपैरी के साथ छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध लोक कला मंच द्वारा छत्तीसगढ़ी भाखा में चंदनी गोंदा की प्रस्तुति होगी ,  यहाँ पर रामलीला , रावण दहन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। रातभर लगभग 20 हजार से ज्यादा दर्शक इस कार्यक्रम का आनंद लेते है ।

श्री दुधाधरी मठ समिति के द्वारा रावणभठा मैदान में दशहरा कार्यक्रम राम लीला और राणव पुतला दहन का आयोजन बुधवार को समय 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्पन्न होगा।  इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा,सुशील ओझा, अमित साहू ने सोमवार को पत्रकारवार्ता मे कहा कि दुधाधारी मठ रावणभाठा मैदान में दशहरा पर्व मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में  सीएम भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सुनिल सोनी,एजाज ढेबर , प्रमोद दुबे सभापति, विकास उपाध्याय , मीनल चौबे , सतनाम पनाग, पार्षद एवं  श्रीमती सरिता वर्मा, समीर अख्तर , श्रीमती निशा यादव, अमित दास ,चन्द्रपाल धनगर, श्रीमती सावित्रि साहू एवं मंदिर समिति के ट्रस्टी  उपस्थित रहेंगे। इस दशहरा उत्सव कार्यक्रम में राम लीला के साथ भव्य आतिशबाजी और रावण, कुंभकरण, मेघनाथ का पुतला दहन किया जायेगा। आतिशबाजी मुंबई के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news