सरगुजा

महाअष्टमी पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब
03-Oct-2022 7:43 PM
महाअष्टमी पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब

सरगुजा राजपरिवार के टीएस सिंहदेव ने संधिपूजन किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,3 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी तिथि पर सोमवार को आदिशक्ति मां महामाया मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। तडक़े चार बजे से ही श्रद्घालु कतार लगाकर पूजा-अर्चना में लीन थे।

दोपहर अष्टमी-नवमीं की संधि बेला में परंपरानुसार सरगुजा राजपरिवार के मुखिया प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव संधिपूजन के लिए पहुंचे। पूरे दिन महामाया मंदिर में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा गांधी चौक स्थित दुर्गा शक्तिपीठ, पुलिस लाइन, गौरी मंदिर सहित अन्य शक्तिपीठों व देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे। सभी देवी मंदिरों में महाअष्टमी पर कई धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए गए और जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।

शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर सोमवार को तडक़े चार बजे से मां महामाया मंदिर में श्रद्घालुओं का पहुंचना शुरु हो गया था। महिला व पुरुष श्रद्घालुओं की अलग-अलग लंबी कतारें लगी थी। पूरा मंदिर परिसर श्रद्घालुओं से अटा पड़ा था। बारी-बारी से लोग मां महामाया के दर्शन व पूजा-अर्चना कर रहे थे। इसी बीच पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत करीब डेढ़ बजे सरगुजा राजपरिवार के मुखिया टीएस सिंहदेव महामाया मंदिर में अपने कुलदेवी की परंपरानुसार संधिपूजन के लिए पहुंचे। राजपुरोहित के मार्गदर्शन में संधिपूजन परंपरा का निवर्हन किया। इस दौरान मंदिर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया जाता है। मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा विभिन्न समाज व संगठनों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महामाया मंदिर के अलावा गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ, मां समलाया मंदिर, पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर, लालमाटी काली मंदिर, शंकरघाट काली मंदिर, सांडबार स्थित बनेश्वरी देवी मंदिर, मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित काली मंदिर, संत हरकेवल दास दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी।

टीएस सिंहदेव दशहरा के दिन आम जनों से करेंगे मुलाकात
दशहरा पर्व 5 अक्टूबर को मनाया जायेगा, उस दिन रघुनाथ पैलेस कचहरी में आमजनों से मुलाकात करेंगे एवं नीलकंठ पूजा सम्पन्न होगा। सरगुजा राजपरिवार के मुखिया टी एस सिंह देव एवं उनके उत्तराधिकारी आदित्येश्वर शरण सिंह देव के द्वारा 4 को दोपहर 1.58 से 2.44 के बीच शस्त्र पूजन रघुनाथ पैलेस में किया जाएगा, राजपुरोहित के द्वारा विधिविधान से यह पूजन सम्पन्न कराया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news