सरगुजा

विजयादशमी महोत्सव, बारिश के बाद भी संभाग स्तरीय शैला नृत्य में रहा उत्साह
03-Oct-2022 7:53 PM
विजयादशमी महोत्सव, बारिश के बाद भी संभाग स्तरीय शैला नृत्य में रहा उत्साह

60 से अधिक टीमों ने लिया भाग, नर्तक दलों ने नृत्य व कला से लोगों का मनमोहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,3 अक्टूबर।
विजयादशमी महोत्सव के अवसर पर नागरिक समिति,सरगुजा सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को संभाग स्तरीय शैला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए।

अंबिकापुर नगर के कला केंद्र मैदान में आयोजित शैला नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ सरगुजा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी,नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी श्रीवास्तव,नागरिक समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल,सरगुजा सेवा समिति के भारत सिंह सिसोदिया,अखिलेश सोनी द्वारा माता सरस्वती एवं स्वर्गीय पंडित रविशंकर त्रिपाठी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के शुभारंभ के थोड़ी देर बाद ही बारिश ने कार्यक्रम में खलल डाल दिया,इसके बावजूद समिति ने आनन-फानन में पीजी कॉलेज ग्राउंड के ऑडिटोरियम में शैला नृत्य का आयोजन करवाया।बारिश के खलल के बाद भी 60 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।पीजी कॉलेज ग्राउंड में ऑडिटोरियम के अंदर एवं बाहर दोनों जगह नर्तक दलों का उत्साह चरम पर था।नर्तक दल शैला, शुगा,कर्मा व महादेव नाचा पर जमकर थिरके। ऑडिटोरियम में नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल भी मांदर लेकर नर्तक दलों के साथ नाचते हुए दिखाई दिए।

शैला नृत्य में सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर कोरिया व सूरजपुर के 60 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।

सभी टीमों ने अपनी-अपनी कला की प्रस्तुति दी एवं वहां उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों का मनमोह लिया।इन प्रतियोगिता के विजेताओं को दशहरे के दिन पीजी कॉलेज मैदान में अतिथियों की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।शैला नृत्य प्रतिभागियों में प्रथम स्थान आने वाले को 11 हजार नगद,द्वितीय को 7100 एवं तृतीय को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

कार्यक्रम में करता राम गुप्ता, सत्येंद्र तिवारी, भंवर बाबा, दूधनाथ गोस्वामी, दीपक सोनी, आकाश गुप्ता, संजय अग्रवाल,संदीप जायसवाल,महेंद्र अग्रवाल, राजेश कश्यप, प्रयाग साहू, मुकेश अग्रवाल, राम गोयल, राधे गोयल एंव नीरज पांडे, आयुष पांडे, दिव्यांश केसरी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

दशहरा महोत्सव को लेकर नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्टूबर को पीजी कॉलेज मैदान में दशहरा के दिन 82 फिट का रावण एवं 50-50 फीट का कुंभकरण एवं मेघनाथ का दहन किया जाएगा।इस मौके पर राममंदिर से दोपहर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी। कार्यक्रम की भव्यता के लिए दिल्ली से विशेष तौर पर आतिशबाजी मंगाया गया है। इस दौरान लाइट शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित दशहरा महोत्सव में लोगों से बढ़-चढक़र भागीदारी करने का आह्वान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news