कवर्धा

परंपरागत रूप से प्रतिमा विसर्जन पर बनी सहमति
03-Oct-2022 8:35 PM
परंपरागत रूप से प्रतिमा विसर्जन पर बनी सहमति

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा को ले शांति समिति की बैठक, दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 3 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि पर्व वह दशहरा पर्व तथा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर को लेकर  थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन व्यास नारायण चुरेंद्र के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें काफी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिकों व्यापारियों पत्रकार व नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ दुर्गोत्सव समितियों के सदस्यों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे।

श्री चुरेन्द्र  ने शांति समिति की बैठक में पहुंचे सभी नगर के शांति समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ इस वर्ष मनाया जाने वाले दशहरा पर्व व प्रतिमा विसर्जन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नागरिकों के सामने नगर की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर विचार रखने को कहा इस पर बैठक में उपस्थित नगर पंचायत के प्रमुख व्यवसाय राजेंद्र तिलक वार रमेश चंद्रवंशी बंटी खान तथा वरिष्ठ पार्षद विजय पाटिल वरिष्ठ नागरिक तुलसी पाटिल ईश्वर शर्मा,मानिक दास मानिकपुरी मोहन कश्यप  रफी उल्ला खां,  एल्डरमैन दीपक मगरे जीवन साहू  पत्रकार दुर्गा मां काली समिति के सदस्य अध्यक्ष दौलत जायसवाल सुजल साहू लकी मानिकपुरी सुभाष यादव राकेश मानिकपुरी लकी यादव  अन्य लोगो की उपस्थिति में टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन एवं परंपरागत रूप से नगर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर विचार प्रस्तुत करने को कहा।

सभी ने एक राय में नगर में परंपरागत रूप से प्रतिमा विसर्जन किए जाने की वकालत करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारी प्रतिमाएं शाम के पहले और शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन करने की बात पर सहमति बनी सभी समिति के सदस्यों ने भी इस पर एक राय जताई।

 उन्होंने बताया कि नगर में हर पर्व व त्यौहार का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाता है इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन किए जाने पर सहमति बनी शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिमा विसर्जन व रावण दहन तथा मेला कार्यक्रम आदि के विषय में विषय में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों बीच चर्चा का आगामी आयोजन के लिए संक्षिप्त कार योजना बनाई गईऔर समितियों के द्वारा शांति व्यवस्था के संबंध में हर संभव मदद देने की बात भी कही उन्होंने बताया कि नगर में मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन परंपरागत रूप से दिन के समय ही किया जाता है इसलिए यहां किसी प्रकार की भगदड़ होने की संभावना नहीं है नगर में पारंपरिक रूप से जस गीत के साथ मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है जिसमें कतार बद्ध होकर नगर में सभी समितियों के दुर्गोत्सव समिति के सदस्य शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा विसर्जन में अपनी भागीदारी निभाते हैं इस वर्ष भी सभी समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गोत्सव पर्व मनाने की बात कही।

दशहरा पर्व के पावन अवसर में नगर में रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है इस वर्ष दशहरा पर्व के अवसर पर नगर में चंदैनी गोंदा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते रावण दहन वाले स्थान पर ही कार्यक्रम किया जा रहा है इसलिए रावण दहन के विषय में समिति के सदस्यों व नगर के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में चर्चा की गई जिसमें यह बताया गया कि इस वर्ष रावण दहन का कार्यक्रम वार्ड नंबर नौ स्थित बाईपास हमर बोलना चौक के पास किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news