गरियाबंद

गांधी जयंती पर विशेष शिविर
03-Oct-2022 8:37 PM
गांधी जयंती पर विशेष शिविर

नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम पारागांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर फूलचंद महाविद्यालय, रा.से.यो., रेडक्रास व शासकीय कन्या हायर सेकन्डरी स्कूल के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया।

शिविर के प्रथम सत्र में सद्भावना रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत का संदेश दिया गया। रैली के दौरान शिविरार्थियों ने चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत, जागरूकता के नारे, अशिक्षा, स्वरोजगार व नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच गिरवर रात्रे, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य मनीषा साखरे, लक्ष्मी नारायण बांसवार, रोहित बांसवार, अमीता तिवारी, कार्यक्रम संयोजक नगर ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. आर. के. रजक तथा सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम पारागांव के गांधी चौक में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर सरपंच रात्रे ने कहा कि सभी आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लें। पंचायत द्वारा चलाये जा रहे स्वरोजगार योजना से सीख लेकर आगे बढ़े। मनीषा साखरे ने कहा कि पॉलीथिन प्रदूषण एक जानलेवा बीमारी साबित हो रही है। इससे निजात पाने के लिए गांधी जी की सोच को आत्मसात करते हुए एक मिशन बनाकर अभियान चलायें।

लक्ष्मी नारायण बांसवार ने कहा कि सरकार कुपोषण पर ध्यान दे रही है। युवा पीढ़ी इसे अपना कर्तव्य मानकर जन-जन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम में अविनाश शर्मा, चितरंजन साहू, ठाकुर राम साहू, पोखन ठाकुर, रोहित साहू, विकास साहू, नितलेश साहू, पारख साहू, दीपक, डिगेश साहू, धनेंद्र साहू, विनय गोस्वामी, सुधांशु साहू, चंद्रकांत यादव, साक्षी ठाकुर, आगेश व धनेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news