दन्तेवाड़ा

बस्तर दशहरा में शामिल होने मां दंतेश्वरी रवाना
03-Oct-2022 8:40 PM
बस्तर दशहरा में शामिल होने मां दंतेश्वरी रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि को बस्तर आराध्य माता दंतेश्वरी की डोली सोमवार को जगदलपुर रवाना हो गई। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए माता की डोली रवाना होती है।

फूलों से सजायी माता की राह
 गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर माता दंतेश्वरी की डोली के राह की आकर्षक सजावट की गई। सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण की जल से सफाई की गई। इसके उपरांत लाल गुलाब के फूलों से डोली के राह की अभूतपूर्व सजावट की गई। डोली को फूलों से मनमोहक तरीके से सजाया गया था। माता की डोली को मंदिर परिसर से गरिमामय तरीके से रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने हर्ष फायरिंग की। इसके उपरांत डोली रवाना हुई।

माता की डोली के पीछे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भाव विभोर होकर माता को विदाई दी। फूलों से सजे आकर्षक रथ में दंतेश्वरी की डोली बस्तर हेतु रवाना हुई। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को मावली परघाव की रस्म के दौरान माता बस्तर दशहरा में शिरकत करेगी।

इस दौरान प्रधान पुजारी हरेंद्रनाथ जिया, विधायक देवती कर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश कर्मा, बल्लू राम भवानी, संजय कन्नौज,अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर एसडीएम शिवनाथ बघेल, तहसीलदार यशोदा केतारप, दंतेश्वरी के सेवादार और मंदिर समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news