राजनांदगांव

जसगीतों के साथ जोत जंवारा का विसर्जन शुरू
04-Oct-2022 12:44 PM
जसगीतों के साथ जोत जंवारा का विसर्जन शुरू

 कल प्रतिमा का होगा विसर्जन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
क्वांर नवरात्र पर्व के नवमीं पर आज मंगलवार को जसगीतों के साथ तालाबों व पोखरों में सुबह से जोत-जंवारा का विसर्जन का दौर शुरू हो गया। कल बुधवार को दशमी के अवसर पर मां दुर्गा व काली तथा सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन का दौर शुरू होने के पश्चात देर रात रावण दहन का आयोजन होगा। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीण अंचल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इधर हवन-पूजन के पश्चात नौ कन्या भोज समेत विभिन्न स्थानों में भंडारा समेत अन्य आयोजन किए जा रहे हैं।

क्वांर नवरात्र पर जिले सहित शहर के मंदिरों में श्रद्धाभक्ति का माहौल बना रहा। कल सोमवार को हवन-पूजन के पश्चात आज मंगलवार को मंदिरों व प्रतिमा पंडालों से आस्था के साथ भक्तों ने जोत-जंवारा विसर्जन जसगीतों के माध्यम से तालाब व सरोवरों में ले जाकर विधि-विधान से विसर्जित किया।

सोमवार को शहर के मां काली माई मंदिर, मां दुर्गा मंदिर एवं पाताल भैरवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में हवन हुआ, जहां भक्तों ने अपनी आस्था के साथ हवन-पूजन कार्यक्रम में परिजनों समेत शामिल हुए।  सोमवार को महाअष्टमी के चलते मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला चलता रहा। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में मंदिरों व पूजा पंडालों  की समितियों द्वारा भंडारा का आयोजन भी किया गया, जहां शहर के लोगों की भीड़ प्रसादी पाने की बनी रही। नवरात्र पर्व पर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में गरबा उत्सव के दौरान युवाओं की टोलियां गरबा उत्सव में पहुंचकर गरबा नृत्य का आनंद लिया। इधर पूजा पंडालों में नवरात्र पर्व पर जसगीत के माध्यम से  भक्तिमय माहौल निर्मित रहा।

 कल देर शाम आतिशबाजी के साथ रावण दहन
क्वांर नवरात्र के अंतिम दिन कल दशहरा पर्व पर  शहर समेत जिलेभर में रावण पुतले का दहन का आयोजन किया जाएगा। शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान, स्टेट स्कूल मैदान, कमला कॉलेज, गौरीनगर  समेत अन्य स्थानों में रावण पुतले का दहन का आयोजन  समितियों द्वारा किया जाएगा। इससे साथ ही विभिन्न आयोजन भी करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र से लोग रावण दहन व अन्य आयोजन देखने शहर पहुंचेंगे। इधर जिला प्रशासन व पुलिस और यातायात विभाग भी व्यवस्था को सम्हालने   तैयारी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news