दुर्ग

प्रोफेसर और उनकी मां को लगातार अज्ञात नंबर से मिल रही गोली मार देने की धमकी
04-Oct-2022 2:32 PM
प्रोफेसर और उनकी मां को लगातार अज्ञात नंबर से मिल रही गोली मार देने की धमकी

मामला एकतरफा प्यार का, जांच में जुटी पुलिस
अंबिकापुर में भी दर्ज है युवक के खिलाफ धमकाने का अपराध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 अक्टूबर।
शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर युवती को परेशान करने वाला दिल्ली का युवक अब उनकी मां को भी अज्ञात नंबर से कॉल कर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती की माँ न्यायालय कर्मी हैं।
 हैरानी की बात यह है कि आरोपी की मां से शिकायत बाद भी धमकी रुकी नहीं है। युवक की मां दिल्ली में बुटिक संचालिका है। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी कृष्णा नगर नई दिल्ली निवासी नमन अरोरा के खिलाफ धारा 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

खुर्सीपार थाना एसआई महेंद्र जयसिंग ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में कार्यरत महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उनकी पुत्री अंबिकापुर शासकीय पीजी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं। इसी वर्ष जून में जब वो हिमाचल प्रदेश गई थीं तो दिल्ली से कोई नमन अरोरा नाम का लडक़ा भी था।
 

दो जुलाई को प्रोफेसर वापस अंबिकापुर आ गई। अगस्त में उन्होंने अपनी मां को नमन आरोरा द्वारा शादी करने के लिये काल कर दबाव बनाने की शिकायत की तो युवक का नंबर ब्लाक कर दिया था। जब वह अननोन नंबर से काल कर गोली मार देने की धमकी देने लगा तो इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाना में की गई थी।

इसके बाद से आरोपी नमन अरोरा लगातार प्रोफेसर की माता को बेसमय काल और मैसेज कर परेशान करने लगा। जब उन्होंने काल रिसीव करना बंद किया तो नमन अलग-अलग नंबरों से लगातार वाईस मैसेज भेज मां-बेटी को जान से खत्म करने धमकियां दे रहा है। पुलिस सभी नंबर को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने प्रयास कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news