महासमुन्द
रायतुम कबड्डी स्पर्धा में मुनगासेर की टीम विजेता
04-Oct-2022 4:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 4 अक्टूबर। पूर्व विधायक एवम भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा ने रायतुम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के तौर पर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष रूपलाल पटेल ने की।
विशेष अतिथि के तौर पर ग्राम सरपंच राकेश साहू, सम्मी सलूजा, शिवलाल खडिय़ा, ललित पटेल उपस्थित थे। फाइनल मैच में मुनगासेर की टीम ने उम्दा खेल दिखाते हुए कुरूसबेडा की टीम को परास्त किया।
ग्रामीणों के स्वागत के पश्चात अपने उद्बोधन में डॉक्टर विमल चोपड़ा और अध्यक्षीय भाषण में रूपलाल पटेल ने खिलडिय़ों से कहा कि कोई भी खेल टीम भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए। आभार प्रदर्शन सरपंच राकेश साहू ने किया। इस दौरान रूमेकेल सरपंच पवन ध्रुव, मायाराम ध्रुव, देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे