राजनांदगांव

नकबजनी का फरार एक आरोपी पकड़ाया
04-Oct-2022 4:25 PM
नकबजनी का फरार एक आरोपी पकड़ाया

 52 हजार का सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

 

गंडई, 4 अक्टूबर। छुईखदान पुलिस ने नकबजनी के मामले में एक फरार आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार आरोपी के पास से 52 हजार रुपए जब्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुंहडबरी के छोटूराम बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 24 अगस्त को बुआ तीजा में आई थी और तीन चोर रात के अंधेरे में सोना, मोबाइल, नगदी रकम की चोरी कर लिया। इस पर एक चोर भगवती पारधी को गिरफ्तार किया गया था एवं दो आरोपी फरार चल रहे थे। फरार दो आरोपी में से एक आरोपी प्रकाश पारधी 40 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 52 हजार के सामान जब्त किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी छोटूराम ने रिपोर्ट में बताया कि 24 अगस्त को बुआ जय ललिता मांडले तीजा त्यौहार में आई थी। रात्रि में खाना खाकर एक कमरे में सोए थे। तीन चोर चोरी करने कमरा अंदर घुसे और कमरे में रखे आलमारी लॉकर से 2400 रुपए एवं दो नग मोबाइल 4 हजार रुपए तथा बुआ के गले में पहने सोने की पत्ती 2500 रुपए को कैंची से काटकर चोरी कर लिया। मामले में 457, 380 दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी भगवती पारधी 55 साल बिरझापुर धमधा को पकडक़र ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था। दो आरोपी फरार थे। जिसमें विवेचना के दौरान एक आरोपी प्रकाश पारधी 40 साल दुर्ग को पकडऩे के लिए मुखबीर लगाया था। मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी प्रकाश के कब्जे से एक नग मोबाइल कीमती 2 हजार रुपए एवं एक मोटर साइकिल को जब्त कर कब्जा लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि पुरूषोतम निर्मलकर, प्र.आर.कमलेश श्रीवास्तव, आर. जयेश साहू, चालक भूषणलाल चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news