महासमुन्द

जाते-जाते झूमकर बरस रहा बादल
04-Oct-2022 4:37 PM
जाते-जाते झूमकर बरस रहा बादल

महासमुंद, 4 अक्टूबर। मानसून की विदाई अब जल्द ही होने वाली है, लेकिन जाते-जाते अच्छी बारिश हो रही है। मौसम में अचानक बदलाव आने के बाद हर दिन घंटेभर झमाझम बारिश हो रही है। 

सोमवार को एक घंटे तक जिला मुख्यालय में झमाझम बारिश हुई। इससे आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया। वहीं उमस से राहत मिमी। मौसम विभाग की मानें तो दो द्रोणिका सक्रिय होने के कारण सिस्टम सक्रिय हो रहा है और बारिश हो रही है।


अन्य पोस्ट