कोण्डागांव

भाजपा ने दुकान आवंटन को लेकर नपं पर लगाया आरोप, एसडीएम को ज्ञापन
04-Oct-2022 4:39 PM
भाजपा ने दुकान आवंटन को लेकर नपं पर लगाया आरोप, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,  4 अक्टूबर।
केशकाल नगर पंचायत द्वारा नवीन बस स्टैंड में बनवाए गए व्यवसायिक काम्प्लेक्स के निर्माण व नीलामी पर भाजपा ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। 
सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत द्वारा वर्तमान में किये जा रहे सभी कार्यों की जांच करने के साथ साथ बस स्टैंड काम्प्लेक्स में बनाए गए दुकानों की नीलामी को भी निरस्त करवाने की मांग की है। 

ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत केशकाल द्वारा 12 जुलाई को बस स्टैंड की 5 दुकानों की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित किया गया था। जिनमें कुछ दुकानों की वास्तविक माप को न बताकर अपने मनमानी ढंग से अपने हिसाब से दुकानों का माप बढ़ाया गया। जिन दुकानों को 269.09 वर्ग फीट बताया गया था, वास्तविकता में वे दुकाने लगभग 170 वर्ग फीट हैं। अब साइज बढ़ाने की वजह से निलामी प्रक्रिया में दुकानों की प्रीमियम राशि में वृद्धि हुई, जिसकी वजह से नगर में रहने वाले अधिकतर जरूरत मंद लोग नीलामी में भाग नहीं ले सके। 

वहीं इस बारे में नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े का कहना है कि हमने निविदा पत्र एवं नीलामी प्रक्रिया में दुकानों की साइज का उल्लेख किया है वही वास्तविक साइज है। क्योंकि जब दुकानों का माप किया जाता है तो उसमें छत, छज्जा भी शामिल होते हैं। साथ ही नीलामी की प्रक्रिया में भी किसी प्रकार की गोपनीयता नहीं रखी गयी थी। पूरी पारदर्शिता के साथ नीलामी हुई है सभी ने स्वेच्छा से अधिकतम बोली लगाकर दुकान लिया है। ये जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूर्णत: अनुचित हैं। 

इस दौरान आकाश मेहता, नवदीप सोनी, भुपेश सिन्हा, भूपेश चन्द्राकर, जीतू साहू, ललित शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news