राजनांदगांव

चलित थाना में पुलिस ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
04-Oct-2022 4:56 PM
चलित थाना में पुलिस ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। ग्राम ठाकुरटोला में कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत चलित थाना का सपुल आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एसडीओपी केके पटेल के मार्गदर्शन में 3 अक्टूबर को थाना बोरतलाव क्षेत्र में जंगल के ग्राम ठाकुरटोला में चलित थाना लगाया गया। चलित थाना में ग्राम के सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया। साथ ही उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं ग्राम की समस्याओं को लेकर जानकारी ली गई।  कार्यक्रम में थाना स्टॉफ धुरवाराम नागवंशी, ताज खान, सुरेन्द्र रामटेके का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए एसपी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news