राजनांदगांव

प्रभु श्रीराम के गुणों का अनुशरण करने से जीवन हो जाता है धन्य - गीता
04-Oct-2022 5:00 PM
प्रभु श्रीराम के गुणों का अनुशरण करने से जीवन हो जाता है धन्य - गीता

 मानस महोत्सव में शामिल हुई जिपं अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
खुज्जी क्षेत्र के ग्राम तेलीनबांधा में नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा मानस महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ंपचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई। इस अवसर पर आयोजक समिति एवं ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू का श्रीराम गमछा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान राम की लीला अपरंपार है। प्रभु श्री रामचंद्र के गुणों का अनुशरण करने से हमारा मानव जीवन धन्य हो जाता है। उनके मार्ग पर चलने से पाप-दुखों का नाश हो जाता है। प्रभु श्रीराम ने अपना संपूर्ण जीवन नैतिकता के साथ सामाजिक व्यवहार का पालन करते हुए किए। 

भगवान राम सत्य एवं नैतिकता के प्रतिमूर्ति थे। इस अवसर पर मंचस्थ मंडली को जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू एवं अन्य अतिथियों ने श्रीराम टोकरी भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मनीष जैन, दुलेश्वरी धरमवीर चंद्रवंशी, राजकुमारी चंद्रवंशी, सुमित साहू, पिताम्बर चंद्रवंशी, रिटोबा चौहान, ईश्वरलाल, सरजूराम, अनिल कुमार, ईश्वरलाल, मन्नूलाल, धरमलाल, हरिश कुमार चंद्रवंशी, देवकुमार, रामानंद चंद्रवंशी, शंकर साहू, नदेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news