दुर्ग

ज्योत विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम स्थल हो सर्वसुविधायुक्त
04-Oct-2022 5:33 PM
ज्योत विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम स्थल हो सर्वसुविधायुक्त

धार्मिक आयोजनों में निगम व जिला प्रशासन करे पर्याप्त व्यवस्था- वोरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 4 अक्टूबर।
  शहरी क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान नौ दिनों तक माता रानी की धूम रही जगह जगह भव्य पंडालों, मेलों एवं गरबा नृत्य के आयोजनों के साथ ही अब विजयादशमी एवं माता की प्रतिमा एवं ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होने जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने सोमवार को रावण दहन हेतु किए जाने वाले बड़े आयोजन स्थलों एवं विसर्जन के लिए निर्धारित कुंडों का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों, प्रसाशन एवं विद्युत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के समापन के दौरान दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी से भक्तों का रेला पूरे हर्षोल्लास से दुर्गा विसर्जन के लिए शिवनाथ तट पर एकत्रित होता है। साथ ही जवारा एवं कलश विसर्जन हेतु विभिन्न स्थान सुनिश्चित किए गए हैं जहां प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था के पु ता इंतेजाम किए जाएं। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा उत्सव के लिए हजारों की संख्या में एकत्र होने वाले स्थानों में प्रमुख रूप से पंडित रविशंकर स्टेडियम, बैगापारा व पद्मनाभपुर मिनी   स्टेडियम, आदित्यनगर एवं पोटिया जैसे मैदानों में सुरक्षा व्यवस्था व पर्याप्त पुलिसिंग व यातायात स्टाफ उपलब्ध रहे। 

जिस प्रकार शांति पूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से गणेश विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया था उसी तर्ज पर और भी बेहतर व्यवस्था माता दुर्गा विसर्जन एवं दशहरे के कार्यक्रम के दौरान सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रविशंकर स्टेडियम के चारों ओर जल भराव एवं झाड़ी झंखाड़ की साफ-सफाई एवं प्रयाप्त प्रकाश व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news