धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अक्टूबर। तेजस्विनी फाउंडेशन, आल इंडिया लीनेस क्लब एवं शक्ति क्लॉथ स्टोर ने खादी को बढ़ावा देने खादी विक्रय कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया। अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसपी सारिका वैद्य को नेतृत्व क्षमता, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए सम्मान किया गया।
महात्मा गांधी मानव सेवा सम्मान अखिलेश तिवारी सह संचालक समाज कल्याण विभाग, शिक्षित धमतरी सम्मान लक्ष्मण राव मगर सह संचालक शिक्षा विभाग, आत्मनिर्भर युवा धमतरी के लिए शैलेन्द्र गुप्ता सह संचालक कौशल प्राधिकरण, स्वस्थ एवं खुशहाल धमतरी के लिए डॉ प्रीती चांडक मनोरोग चिकित्सक, खादी प्रोत्साहन सम्मान बालाजी गुप्ता एवं गौरव गुप्ता संचालक खादी ग्रामोद्योग का सम्मान मोमेंटो के साथ खादी वस्त्र प्रदान कर किया। यह सम्मान अध्यक्ष जानकी गुप्ता, समाजसेविका उषा गुप्ता, अनिता अग्रवाल, ज्योति शांडिल्य, रीना सिंह ने किया।
लीनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अंजू कटारे, एरिया ऑफिसर लक्ष्मी चन्द्राकर, सचिव रश्मि अग्रवाल, तेजस्विनी फाउंडेशन की संस्थापक हुमैरा परवीन, प्रदेश अध्यक्ष हर्षा साहू, अनिता अग्रवाल, के संगीता उपस्थित थे।