दुर्ग

सेक्टर-7 में पूर्व सीएम रमन करेंगे 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, साथ में होगी रंगारंग आतिशबाजी
04-Oct-2022 7:31 PM
सेक्टर-7 में पूर्व सीएम रमन करेंगे 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, साथ में होगी रंगारंग आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 अक्टूबर।
सेक्टर-7 में युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा बड़े पैमाने पर दशहरा उत्सव की तैयारियां की गई हैं। यहां पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ ही 50-50 फीट ऊंचे मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय करेंगे।

कार्यक्रम के संबंध में प्रेसवार्ता ली गई आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा पर्व का आयोजन दशहरा रावण दहन, आतिशबाजी का कार्यक्रम 05 अक्टुबर 2022 दिन बुधवार को किया जा रहा है। समिति विगत 26 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है। इस वर्ष समिति द्वारा दशहरा उत्सव कार्यक्रम का यह 27 वां वर्ष है।  सेक्टर-7 का दशहरा आयोजन शहर का सबसे पुराना आयोजन है। हर बार कि तरह इस बार भी यहां पर 75 फीट के रावण का पुतला और 50-50 फीट के कुंभकरण और मेघनाद का पुतला लगाया जा रहा है। कोरोना के कारण दो साल सरकारी गाइडलाइन के कारण यहां पर आयोजन नहीं किया गया था लेकिन इस बार सब सामान्य है और आयोजन बेहतर तरीके से किया जाएगा।

भव्य आतिशबाजी का दिखेगा नजारा
इस बार भव्य आतिशबाजी का नजारा दिखाई देगा। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और तमिलनाडु के शिवकाशी से पहुंची टीमों द्वारा आतिशबाजी तैयार की जा रही है। यहां पर एक से बढक़र एक आतिशबाजी का नजारा दिखाई देगा। साथ ही आईपीएल की तर्ज पर इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी भी दिखाई देगी।

चन्ना केशवलू ने बताया कि इस बार मनोरंजन के लिए इस वर्ष बॉलीवुड (मुंबई) के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार जॉनी लीवर के भाई जिम्मी मोसेस एवं मशहूर बैंड सिंगर सहित कामेडी नाइट कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जो अपने नये अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।चन्ना केशवलू ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। दर्शकों के बैठने के लिये 8000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। जिसे चार विभिन्न वर्गों में बांटा गया है।
 
गाडिय़ों की पार्किंग हेतु चार विभिन्न स्थान निर्धारित किये गये जिसमें गेस्ट पास पार्किंग सेक्टर-7 इस्पात क्लब के भीतर, गेस्ट, वीवीआईपी पार्किंग व्यवस्था सेक्टर-7 इस्पात क्लब के भीतर, वीआईपी एवं पास तथा अन्य जनसमुह के लिये पार्किंग की व्यवस्था हाईस्कूल सेक्टर-7 के मैदान एवं सेक्टर-8 स्टील क्लब के सामने मैदान में की गई है। दर्शकों की सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग भी किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन स्थल जिसमें मुख्य ग्राउंड सेक्टर-7 हाईस्कूल मैदान एवं आसपास के अन्य स्थानों को टावर बनाकर प्रकाश के लिए लाइट की व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news