रायपुर

माताओं के आशीर्वाद से ही हमारा जीवन सफल होता है-किशोर
04-Oct-2022 8:09 PM
माताओं के आशीर्वाद से ही हमारा जीवन सफल होता है-किशोर

नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। मानिकचौरी में नवोदय नवयुवक दुर्गा समिति द्वारा आयोजित जस गीत झांकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा विशेष आमंत्रित किशोर देवांगन तथा विशेष अतिथि के रूप में गांव के सरपंच बुद्धेश्वर साहू शामिल हुए। इस अवसर पर भाजयुमो नेता देवांगन ने कहा कि माता की कृपा से ही जीवन संभव है। जीवनदायिनी माता प्रत्येक जीव पर कृपा करती हैं। हमारे हिंदू धर्म के महापर्व नवरात्रि मातृशक्ति को समर्पित है। हम सभी लोगों को माताओं एवं बहनों का सम्मान सदैव करना चाहिए। माताओं के आशीर्वाद से ही हमारा जीवन सफल होता है। गांव में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ही आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जा सकता है। हमारा हिंदू धर्म ही विश्व का सर्वश्रेष्ठ धर्म है जिसमें भगवान को सभी रूप में पूजा जाता है। जस गीत के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को धर्म व संस्कृति का संदेश देकर हम लोग व्यक्ति, गांव व समाज को नई दशा व दिशा दे सकते हैं। सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने कहा की माता रानी की कृपा से हमारा गांव खुशहाल है। मातृशक्ति को सदैव पूजना चाहिए तथा सशक्त नारी से ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

संस्कृति व धर्म हमारे लिए सर्वोपरि है। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू, गेंदु राम तारा, रोहित तारक, धनेश्वर तारक, केवल राम साहू, रजऊ निर्मलकर, अश्वनी निर्मलकर, दमेश्वर तारक, गजेंद्र साहू, मनहरण तारक, रितेश साहू, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news