सरगुजा

राज्य शालेय खेल में कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने जीते पदक
04-Oct-2022 9:18 PM
राज्य शालेय खेल में कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने जीते पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 अक्टूबर। रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने पदक जीते।

कुश्ती में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय उदयपुर की चार छात्राओं निशा तिर्की ने - 51 केजी से खेलते हुए द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल , ईशा तिर्की ने -54 केजी से खेलते हुए तृतीय स्थान ब्रांज मेडल, मनीषा कुजूर ने - 48 केजी से  सिल्वर मेडल एवं काजल सिंह ब्रांज मेडल तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ईशा और निशा ग्राम सितकलो से, काजल ग्राम सुसकम विकासखंड उदयपुर आखरी छोर के हैं। चारों तरफ जंगल में होने के कारण घर जाने के लिए साधन नहीं है। चारों बच्चियों के पिता किसान हैं एवं कोई सुविधा न होने के कारण कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झिरमिट्टी उदयपुर में पढ़ते हैं, जो सर्वशिक्षा अभियान राजीव गांधी मिशन समग्र शिक्षा द्वारा संचालित है।

इस उपलब्धि पर कस्तूरबा गांधी की अधीक्षिका प्रमिला सरोजिनी लकड़ा एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक में संजय सिंह तथा कोच राहुल सोनकर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट