कोण्डागांव

हर कृषक का पंजीयन सुनिश्चित करने विशेष ग्राम सभाओं में नामों का होगा पाठन
04-Oct-2022 10:26 PM
हर कृषक का पंजीयन सुनिश्चित करने विशेष ग्राम सभाओं में नामों का होगा पाठन

कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में आगामी धान खरीदी को देखते हुए, एक भी किसान धान बेचने से वंचित ना हो इसका विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके लिए हर कृषक का पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर किसानों के नामों का पाठन करने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने सभी समितियों की बैठक आयोजित कर हर किसी किसान का पंजीयन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई गई शिकायत पेटियों को एसडीएम द्वारा नियमित रूप से खोलकर मूल्यांकन करने तथा हितग्राहियों से चर्चा कर शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों के बैठने पर नगरीय निकायों को सख्त कार्यवाही कर जुर्माना लगाने के लिए कहा।

इस दौरान कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थलों में कार्यरत स्थानीय युवाओं के पर्यटन समितियों का पंजीयन कराकर उनमें लिए जाने वाले शुल्कों के लिए जानकारी बोर्ड में लिखवाकर सभी में एकरूपता लाने व केशकाल बाईपास निर्माण को तीव्र करवाने को कहा।

 गौठानों की स्थिति में सुधार के लिए कलेक्टर ने उन्हें स्वावलंबी बनाने और मवेशियों के गौठान में प्रबंधन के लिए ‘गौठान मितानों‘ को सभी गौठानों में रख कर गौठानों को विकसित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बैठक में कृष्ण कुंज उन्नयन, लंबित प्रकरणों के निराकरण, नवीन और मरम्मत योग्य पुल पुलियों के निर्माण, गिरदावरी, जलजीवन मिशन, राम वनगमन पथ, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान, सडक़ों के उन्नयन, 22वीं राज्य स्तरीय शालेय युवा खेल महोत्सव प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news