राजनांदगांव

जिला देवांगन समाज के दुर्जन अध्यक्ष व नरेन्द्र बने सचिव
06-Oct-2022 3:05 PM
जिला देवांगन समाज के दुर्जन अध्यक्ष व नरेन्द्र बने सचिव

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। जिला देवांगन समाज राजनंादगांव का त्रिवार्षिक चुनाव गत् 10 सितंबर को मतदाता सदस्यों के बीच संपन्न हुआ। एकतरफा मुकाबले में दुर्जन ग्रुप को शानदार जीत मिली। दुर्जन देवांगन फिर से अध्यक्ष चुने गए। सचिव के रूप में नरेन्द्र देवांगन को भी दोबारा अवसर मिला।

चिखली दीनदयाल नगर स्थित माता परमेश्वरी भवन में निर्वाचन प्रक्रिया हुई। मतदान में 374 में से 275 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित बनबघेरा निवासी दुर्जन देवांगन को 205 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्धंदी दिनेश देवागंन को मात्र 64 वोट मिले। छह मत अमान्य रहे। इस तरह दुर्जन देवांगन ने 141 मत से जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद कि लिए चारभाठा निवासी जितेंद्र देवांगन ने विजय हासिल की। उन्हें 180 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्धंदी अरविंद महाजन को मात्र 86 मत ही मिले। नौ मत अवैध रहे। सचिव पद के लिए तीन सदस्यों ने नामांकन भरा था। त्रिकोणीय मुकाबले मे मोतीपुर निवासी नरेन्द्र देवागंन की जीत हुई। नरेन्द्र देवागंन को 170 वोट मिले। जबकि दूसरे क्रम पर रहे खेमचंद देवांगन को 51 तथा मुकेश देवांगन को 41 मत मिले। अमान्य मतों की सख्या 13 रही। कोषाध्यक्ष का चुनाव भी एकतरफा रहा। हिरदे देवंागन को 83 मत मिले। जबकि विजयी प्रत्याशी विरेन्द्र देवांगन खैरागढ़ को 181 मत मिले तथा 11 अवैध मत रहे।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रूदगॉव खुज्जी निवासी राजेन्द्र देवांगन तथा सहसचिव पद पर कान्हे अं. चौकी निवासी राजेन्द्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए। परिणामो की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news