महासमुन्द
गरियाबंद से रातों रात एक दंतैल पहुंचा महासमुंद
06-Oct-2022 3:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 6 अक्टूबर। एक दंतैल हाथी रात्रि में परसदा होते हुए गरियाबंद जिले से महासमुंद जिले में प्रवेश कर गया है। आज सुबह खेतों के बीच से गुजरते हुए किसानों ने उन्हें देखा और वनमंडल को सूचना दी है।
वन विभाग ने ग्राम परसदा, कोना, खटटी केशवा, बोरियाझर, झालखम्हरिया, सिरगिडी, कोसरंगी, पतेरापाली, उमरदा, अरणड, गौरखेड़ा,सोरिद के ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की अपील की है। वन विभाग वे संबंधित कोटवारों से कहा है कि ने अपने-अपने क्षेत्रों में मुनादी करें की एक दंतैल हाथी जीवतरा पहाड़ी में विचरण कर रहा है। अत: ग्रामीणों से निवेदन है कि वे जंगल की ओर न जाएं। यहां तक जंगल से लगे खेतों में भी न जाएं। घर में भी सुरक्षित रहें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे