महासमुन्द

कारोबारी से साढ़े 4 लाख का पटाखा बरामद
06-Oct-2022 3:22 PM
कारोबारी से साढ़े 4 लाख का पटाखा बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अक्टूबर।
खल्लारी पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक पटाखा व्यवसायी पर कार्रवाई की है।
व्यापारी के पास से टीम ने 16 बक्सा पटाखा जब्त किया है। जब्त पटाखे की कीमत 4 लाख 64 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी पर विस्फोटक अधिनियम के तहत खल्लारी  पुलिस ने कार्रवाई की है।

सूचना मिली कि ग्राम भीमखोज में व्यापारी योगेश अग्रवाल अपने दुकान व मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखा  है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और योगेश अग्रवाल से पूछताछ कर दुकान की तलाशी ली। जहां भारी मात्रा में पटाखे मिले। इसके बारे में पूछताछ की और लाइसेंस पेश करने को कहा, लेकिन व्यापारी योगेश अग्रवाल लाइसेंस नहीं दिखा पाया।
 


अन्य पोस्ट