राजनांदगांव

शरद पूर्णिमा पर होगा सत्यनारायण भगवान का दुग्धाभिषेक
06-Oct-2022 3:46 PM
शरद पूर्णिमा पर होगा सत्यनारायण भगवान का दुग्धाभिषेक

9 को गूंजेगी भजनों की सुमधुर वाणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। 
संस्कारधानी के हृदय स्थल में विराजित श्री सत्यनारायण मंदिर में हिंदू संस्कृति के विभिन्न त्योहारों को भव्य स्वरूप में मनाए जाने की परंपरा है । आगामी 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है ।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया, सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल के अनुसार श्री सत्यनारायण मंदिर कामठी लाइन में शरद पूर्णिमा अवसर पर सुबह 9 से 10  बजे तक श्री सत्यनारायण भगवान एवं श्री राधा कृष्ण भगवान का दुग्धाभिषेक किया जाएगा, जो पुरुष भक्त कुर्ता पायजामा पहनकर आएंगे, उन्हें मंदिर के गर्भगृह में श्री सत्यनारायण भगवान का अभिषेक करने का अवसर प्राप्त होगा। माता-बहने अखंड ब्रह्मांड नायक भगवान राधाकृष्ण का अभिषेक कर सकेंगे। भक्तगण अपने घर से गाय का दूध लाकर अपने हाथों से भगवान राधा कृष्ण एवं श्री सत्यनारायण भगवान का दुग्ध अभिषेक कर सकते हैं। उक्त अभिषेक किए हुए दूध प्रसाद का वितरण शरबत के रूप में अभिषेक के तुरंत बाद मंदिर में किया जाएगा। रात्रि 8.30 बजे से संस्कारधानी की सुप्रसिद्ध भजन मंडली बाबा सेवक मंडल के आकाश शर्मा एवं साथियों द्वारा सुमधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी। मध्य रात्रि में भगवान की आरती होगी एवं अखंडब्रम्हांड नायक भगवान राधा कृष्ण के महारास के पश्चात 16 कलाओ से बिखरी चंद्रमा से निकली अमृत युक्त खीर का प्रसाद भक्तो को प्राप्त होगा।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के उत्सव प्रभारी राजेश शर्मा, पवन लोहिया, श्याम खंडेलवाल, लक्ष्मण लोहिया एवं विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष हुंका ने नगर व अंचल के भक्त माता-बहनों व बंधुओं से आग्रह किया है कि वर्ष में केवल एक बार ही होने वाले भगवान के दुग्धाभिषेक में शामिल होकर अपनी मनोकामना पूर्ण करें। साथ ही रात्रि में आयोजित भजन सत्संग व अमृतमयी खीर प्राप्त करने मंदिर पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news