राजनांदगांव

डीआईजी ने जागरूकता लाने दिया व्याख्यान
06-Oct-2022 3:49 PM
डीआईजी ने जागरूकता लाने दिया व्याख्यान

मोबाइल में डाउनलोड कराया एप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर।
डीआईजी राजनंादगांव रामगोपाल गर्ग ने डेंटल आयुर्वेदिक कॉलेज सुंदरा में सायबर सायबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप तथा हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को डीआईजी श्री गर्ग ने डेंटल आयुर्वेदिक कॉलेज सुंदरा में छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर पावर पाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सायबर अपराध एवं उससे बचने के उपाय के संबंध में जागरूकता लाने लेक्चर दिया।

साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान  ‘हमर बेटी हमर मान’ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी ‘अभिव्यक्ति एप्प’ के माध्यम से दी जा रही सहुलियत व सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। साथ ही डीआईजी श्री गर्ग के निर्देशन में राजनंादगांव पुलिस की रक्षा टीम द्वारा ‘अभिव्यक्ति एप्प’ वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन में डाउनलोड कराया गया और उसके फीचर्स एवं लाभ के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. हेमा सूर्यवंशी, आयुर्वेदिक कॉलेज के डीन डॉ. एसके नंदा, अध्यक्ष एनसी पारख, उपाध्यक्ष संजय गोलछा, सेकेट्री सुधीर बुद्धन एवं कॉलेज के प्रोफेसर एवं स्टॉफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news