धमतरी

घर के सामने से स्कूटी चुराने वाला गया जेल
06-Oct-2022 3:50 PM
घर के सामने से स्कूटी चुराने वाला गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  6 अक्टूबर।
घर के सामने खड़ी स्कूटी को चुराने वाले दो आरोपियों को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग है। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक 2 माह पूर्व ग्राम हंचलपुर में एक मेस्ट्रो स्कूटी मोटर साइकिल चोरी हो गई थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर भखारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और संदेह भूपेन्द्र साहू उर्फ बाऊ (19) कुरूद बताया। पूछताछ में उसने बताया कि दो महीने पहले अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ ग्राम हंचलपुर घूमने गया था। वहां एक घर के सामने काला रंग की मेस्ट्रो स्कूटी मोटर साइकिल खड़ी थी, जिसे चुरा लिया।
 


अन्य पोस्ट