धमतरी

27 समितियों में होगी कोदो-कुटकी, रागी की खरीदी
06-Oct-2022 3:52 PM
27 समितियों में होगी कोदो-कुटकी, रागी की खरीदी

धमतरी,  6 अक्टूबर। जिले की 27 लघु वनोपज सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी, रागी की खरीदी होगी। यह बीते साल से शुरू की गई। कलेक्टर ने मैदान अमले को यह जानकारी किसानों तक पहुंचाने कहा है। टीएल बैठक में उन्होंने प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। टीएल बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशा अनुरूप जि़ले में 27 लघु वनोपज सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर किसानों से कोदो कुटकी और रागी की खरीदी शुरू की गई है। ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा देने के लिए मैदानी स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है।

वन विभाग व कृषि विभाग के अमले से कहा कि कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप कोदो, कुटकी, रागी लगाने वाले जि़ले के सभी किसानों तक यह जानकारी दें, ताकि उन्हें कोदो, कुटकी, रागी खरीदी की तारीख और समितियों की जानकारी रहे। औद्योगिक पार्कों में हो तेजी से काम बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना योजना के तहत नियमित रूप से गोबर खरीदी सी गोठानों में कराने, साथ ही हर ब्लॉक में दो-दो गोठानों में स्थापित किए जाने वाले ग्रामीण औद्योगिक पार्क के काम तेजी से कराने के लिए कहा। कृष्ण कुंज योजना के तहत कुरूद में विकसित किए जाने वाले कृष्ण कुंज की समीक्षा कलेक्टर ने की।

24 घंटे में हटाया जाए मलबा
उन्होंने इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुरूद को निर्देश दिए कि चिह्नित स्थल से मलबा 24 घंटे में हर हाल में हटा लिया जाए, ताकि वन विभाग वहां आवश्यक तैयारी कर जल्द से जल्द पौध रोपण कर सके। जहां से स्वास्थ्य केंद्र दूर हों वहां लगाया हाट बाजार क्लीनिक जिले के हाट-बाजार में लगाए जाने वाले मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने कहा कि बनाए जाने वाले रूट चार्ट में इस बात का ध्यान रखा जाए, कि क्लिनिक लगाने में ऐसे हाट-बाजार ना छूटे, जहां आस-पास स्वास्थ्य केंद्र ना हो। चाहे तो यहां चिरायु टीम को भी भेजकर स्वास्थ्य जांच की जा सकती है। गांव के आस-पास के स्कूल, आंगनबाड़ी में चिरायु टीम जाए और साथ ही वहां के हाट-बाजार में भी स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए।

17295 मरीजों की जांच
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत अप्रैल 2022 से सितम्बर तक 17 हजार 295 मरीजों की जांच की गई। इलाज किया। 345 मरीजों को रेफर किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित जि़ला स्तरीय अधिकारी और स्वान के वीसी से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news