रायपुर

विजयादशमी 7 को
06-Oct-2022 3:57 PM
विजयादशमी 7 को

रायपुर, 6 अक्टूबर। नवा रायपुर जनकल्याण समिति द्वारा दशहरा कार्यक्रम 7 को आयोजित है।
आयोजक एवं प्रदेश सचिव (छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सोहेल अली ने जानकारी देते हुए बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत व अधर्म पर धर्म की जय पर विजयादशमी का पर्व 7 अक्टूबर संध्या 3 बजे से छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कलाकार राजेंद्र रंगीला द्वारा साथ मैजिक एवं संगीत कार्यक्रम नया रायपुर,फुटबॉल मैदान,गोल चौक,सेक्टर 27 में रखा गया है।रावण दहन रात्रि 8 बजे किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल उपस्थि रहेंगे। विशेष अतिथि डॉक्टर शिव कुमार डहरिया(नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री) के साथ अन्य अतिथिगण के रूप में मंत्री कावासी लखमा, अमरजीत भगत, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू, फूलों देवी नेताम, गिरीश देवांगन, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर और सद्दाम सोलंकी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट