राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने दर्जनभर आयोजनों में हुईं शामिल
06-Oct-2022 4:08 PM
विधायक छन्नी ने दर्जनभर आयोजनों में हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  6 अक्टूबर।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने नवरात्र पर्व के दौरान जसगीत प्रतियोगिता के आयोजनों में शामिल हुई। उन्होंने विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
ज्ञात हो कि एक अक्टूबर को विधायक ने क्षेत्र के दर्जनभर गांव का दौरा कर धार्मिक आयोजनों की प्रशंसा करते इसे छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक की अमूल्य धरोहर बताते आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
विधायक श्रीमती साहू गत् दिनों ग्राम जादूटोला में जस झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने जस गीत प्रस्तुत करने वाली मंडली के सदस्यों और वरिष्ठों का सम्मान कर गांव में यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों को निरंतर विकास का आश्वासन देते विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने जस झांकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में ग्राम चिखली पहुंची। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते कहा कि चिखली के ग्रामीण सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर आगे रहते हैं। यह समाज में अच्छा संदेश देता है।

विधायक श्रीमती साहू ग्राम कहाडक़सा में आयोजित जसगीत व झांकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इसी तरह विधायक श्रीमती साहू सिंघाभेड़ी, आमाटोला, होड़ीटोला, थैलीटोला, रेंंगाकठेरा, मक्के में भी आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई। उन्होंने कोशोखेरी में दुर्गा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात ग्राम में कला मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों व अन्य गतिविधियों के लिए ग्रामीणों को जल्द ही कलामंच मिल जाएगा।

कार्यक्रमों में अनिल मानिकपुरी, मुकेश सिन्हा, वेदप्रकाश, विनोद डहरिया, विष्णु कोमरे, देवदास, संदीप विश्कर्मा, ज्ञानेश्वरी साहू, सजन नेताम, गायत्रीबाई, जांबबाई, प्यारीबाई, तोरणलाल, ईश्वर नेताम, हिरमतबाई, मालतीबाई, केशरबाई, नंदलाल, हरिकुमार कौशिक, गोपाल पाल, धर्मेन्द्र कोरे, सुखदेव यादव, पुनाराम, सतरूपा, नूतन पाल, मिलन साहू, नागिनबाई, नीराबाई, कुमारीबाई, सिंघाभेड़ी सरपंच लालेश्वरी चंद्रवंशी, जिरजोधान चंद्रवंशी, आत्माराम चंद्रवंशी, कन्हैया साहू, रामबाई, पन्नालाल, रामेस्वरदास, चैनसिंह, शत्रुहन साहू, सूर्यप्रकाश शामिल हुई। ग्राम आमाटोला में बेनी साहू, जसवंत साहू, राजू नासिने, कुंदन साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news