दन्तेवाड़ा

55 फीट के रावण पुतले का दहन
06-Oct-2022 8:33 PM
55 फीट के रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 अक्टूबर।
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक का पर्व दशहरा बचेली नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बरसात के बीच रावण के पुतले का दहन किया गया।

शाम को राम का रथ छग सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति से पूजा-अर्चना के बाद निकाला गया, जो कि नगर होते हुए मैदान पहुंचा। कार्यक्रम के अंतिम पढ़ाव में राम एवं रावण के युद्ध को रामलीला के रूप में दिखाया गया। तत्पश्चात रावण दहन हुआ एवं जमकर आतिशबाजी की गई। शाम को हुए बारिश के कारण इस भव्य कार्यक्रम में दखल तो डाला लेकिन बरसात रूकने के बाद हजारों की संख्या में लोग मैदान पहुंचे थे।

बचेली किरंदुल के अलावा भांसी, दंतेवाड़ा व अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग हजारेा की संख्या में दशहरा उत्सव देखने मैदान पहुंचे थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बचेली पुलिस व सीआईएसएफ के जवान तैनात रहे।
विभिन्न व्यंजनों के लगाये हुए स्टॉल के मैदान में लगाये जो कि पूरा माहौल मेले की तरह था। इसके अलावा नगर के वार्ड क्रं. 3 गुरूद्वारा रोड में जय श्री राम युवा समिति के द्वारा भी 7 फीट का रावण का पुतला दहन कर दशहरा पर्व मनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news