कोण्डागांव

एक बार फिर विधायक संतराम कुंभकरण के रोल में नजर आए
06-Oct-2022 8:53 PM
एक बार फिर विधायक संतराम कुंभकरण के रोल में नजर आए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 6 अक्टूबर।
इस बार फिर दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर बड़ेडोंगर में विधायक संतराम नेताम कुंभकरण का रोल अदा करते नजर आये।

रामलीला कार्यक्रम के दौरान जब कुंभकरण का रोल आता है, तब पूरे सेना कुंभकरण को जगाने में लग जाते हैं। जब किसी तरह से जाग जाता है और खड़ा हो जाता है तो पूरे लोग कुंभकरण को देखते ही रह जाते हैं क्योंकि कुंभकरण जब अपना अभिनय प्रस्तुत कर रहा था, तब सभी को यही लगा कि जिस प्रकार प्रतिवर्ष कुंभकरण अपना प्रस्तुति देता था, उसी प्रकार इस बार भी प्रस्तुति दे रहे हैं।

अंत में जब कुंभकरण मारा गया और अपना मुकुटा उठाया, तब लोगों को पता चला कि कोई आम आदमी नहीं केशकाल विधायक संतराम नेताम, जिसके बाद आराम और कुंभकरण के बीच युद्ध होता है और कुंभकरण मारा जाता है जिसके बाद पुतला दहन किया गया।

विधायक संतराम नेताम ने बताया कि जब छोटे-छोटे थे तो गांव में विजयदशमी के दिन कुंभकरण का रोल अदा करता था । पिछले बार भी विश्रामपुरी के समिति वालों ने मुझे कुंभकरण का पाठ करने के लिए बुलाया था, उसे देख कर हमारे बड़ेडोंगर के हमारे युवा समिति के लोगों के द्वारा मुझे एक सप्ताह पहले ही आमंत्रित किए हैं कि हमारे गांव में रामलीला 1 सप्ताह से होता है। आप अंतिम दिन विजयदशमी के दिन आपको कुंभकरण का रोल करना है तो मैंने सहर्ष स्वीकार किया और आज बड़ेडोंगर के पावन धरा में मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से एकता मंच में रामलीला के दौरान कुंभकरण का रोल अदा करने मिला। मुझे बहुत अच्छा लगता है ये हमारी संस्कृति हमारी परंपरा बना हुआ है । जिसे प्रति वर्ष विजयदशमी के दिन हम लोग रामलीला कार्यक्रम का प्रस्तुति देते हैं। जब भी जहां भी मुझे मौका मिलता है मैं उस रूप मैं ढल जाता हूं। इसी तरह कार्यक्रम में मुझे जहां बुलाएंगे वहां पर शामिल हो जाऊंगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news