कोण्डागांव

अंतरराज्यीय सारेगामा प्रतियोगिता सीजन 3 की विजेता बनीं जगदलपुर की दिव्यांशी
06-Oct-2022 8:56 PM
अंतरराज्यीय सारेगामा प्रतियोगिता सीजन 3 की विजेता बनीं जगदलपुर की दिव्यांशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अक्टूबर।
डीएनके दुर्गा उत्सव के तत्वाधान मे अंतरराज्यीय सारेगामा प्रतियोगिता सीजऩ 3 का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष तरुण मायती, सचिव दीपांकर रक्षित ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद मनीष श्रीवास्तव, वीकल माने, हरिकेश सिंग व समस्त प्रतिभागियों को बेच लगाकर पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर इस संगीतमय कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

इस प्रतियोगिता मे जगदलपुर की एमबी मंजुशा, दिव्यांशी शुक्ला, व ओनेश महंत, विश्वजीत साहा, योगेश मौर्य, महेश ठाकुर, वर्षा देवगुण, वंदना पाल, कोण्डागांव से अशोक बघेल, नंदा शील राजनांदगांव से उमेश मानिकपुरी, रायपुर से सौरभ विश्वास, बचेली से शर्मिष्ठा विश्वास व उमरकोट ओडिशा से सुधाकर राव कुल 14 प्रतिभागियों ने सुरों के इस महासंग्राम मे एक से बढक़र गीतों की प्रस्तुति देकर अपने सुरों का जलवा बिखेर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

क्वालीफाई राउंड, जजेस चॉइस राउंड और धमाल राउंड के आधार पर आयोजित किया गया। फाइनल में कुल 6 प्रतिभागियों ने प्रवेश किया और अंतत: निर्णायकों के अंकों के आधार पर जगदलपुर की दिव्यांशी शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कोण्डागांव के अशोक बघेल और तृतीय स्थान पर उमरकोट ओडिशा के सुधाकर राव रहे।

विजेता दिव्यांशी शुक्ला को 51000 नगद राशि और स्मृति चिन्ह स्व. भरत श्रीवास्तव, स्व.संचय श्रीवास्तव की स्मृति मे मनीष श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। उपविजेता कोण्डागांव के अशोक बघेल को 25000 नगद राशि और स्मृति चिन्ह स्व. अरूप चक्रवर्ती की स्मृति में अमित चक्रवर्ती द्वारा प्रदान किया गया और तृतीय स्थान पर रहे सुधाकर राव को 11000 नगद राशि, स्मृति चिन्ह स्व. गुप्तेश्वर राव की स्मृति मे टी. एंकट राव द्वारा प्रदान किया गया साथ ही वर्षा देवगुण, एमबी मंजुषा और विश्वजीत साहा प्रत्येक को 5000 नगद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news