रायपुर
गोंदवारा में अब हर वर्ष आयोजित होगा राह गरबा
06-Oct-2022 9:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। नव युवक रास गरबा उत्सव समिति गोंदवारा (अंडरब्रिज) द्वारा पहला रास गरबा महोत्सव भव्य रहा। इलाके की माताएं एवम् बहनों के रिस्पांस को देखते हुए समिति ने हर वर्ष आयोजित करने की घोषणा की है। समिति अध्यक्ष श्री गोपी द्वारा सबको शुभकामनाए दी गई, एवम् समिति के मीडिया प्रभारी वेणु गोपाल गुम्मा, सुजल, रिंकू मानव ,आशीष सहनावज, विक्की, विनय और समस्त सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे