राजनांदगांव

चिरचारी हाईवे में कार से भिड़ी बाईक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। नेशनल हाईवे स्थित सडक़ चिरचारी में गुरुवार दोपहर को एक भीषण सडक़ हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री समेत एक अधेड़ महिला शामिल है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों ईलाज कराकर चिरचारी से अपने गांव लौट रहे थे। उस दौरान एक कार से उनकी मोटर साइकिल भिड़ गई। जिससे तीनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 12 बजे के आसपास दिवानटोला के रहने वाले शिवनंदन मरकाम अपनी 5 साल की सुपुत्री तृप्ति मरकाम और 60 साल की चंपाबाई मरकाम को लेकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। तीनों सडक़ चिरचारी में ईलाज कराने के लिए गए थे। उपचार कराकर घर लौटने के दौरान नेशनल हाईवे क्रॉस करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे तीनों उछलकर दूर जा गिरे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सहायता के लिए 112 टीम को बुलाया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीनों की जान चली गई। इधर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है। बाघनदी पुलिस मामले की जांच कर रही है।