धमतरी

कुरुद के सृजन ने किया मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व
07-Oct-2022 2:24 PM
कुरुद के सृजन ने किया मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अक्टूबर।
नगर के सृजन मगर ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कई देशों से आए विशेषज्ञों, वक्ताओं के बीच वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ भारत की लोक संस्कृति, परंपरा व देश से जुड़ी विभिन्न विधाओं के बारे में अपनी बात प्रस्तुत की।

धमतरी जिला कुरुद में एक निजी स्कूल संचालक पिता गोपाल राव तथा शासकीय स्कूल में पदस्थ माता  ज्योति मगर के बेटे सृजन ने अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अंग्रेजी में भी वक्तव्य देकर भारत की जानकारियों से अवगत कराया।
मलेशिया में हो रहे संयुक्त राष्ट्रसंघ के इस सम्मेलन में लगभग 68 देशों से प्रतिनिधि चयनित होकर इसमें शामिल होने पहुंचे थे, जिनमें सृजन ने छत्तीसगढ़ से पहली बार अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
छत्तीसगढ़ के अब तक के पहले व भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे सृजन को मैक्सिको देश के रिफ्यूजी के सम्बन्ध में शोध एवं व्याख्यान पर जमकर सराहना मिली।

ज्ञात हो कि सृजन के पिता गोपाल मगर भी इससे पहले विभिन्न पटल पर देशभर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मां ज्योति ने तो क़ई बार विभिन्न देशों में आयोजित सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर यहां की लोकपरम्परा व संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाया है। बहरहाल सृजन की इस शानदार व उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट