महासमुन्द
बोरियाझर और केशवा गांव की सडक़ पर दिखा दंतैल
07-Oct-2022 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 7 अक्टूबर। आज सुबह एक दंतेल हाथी बोरियाझर और केशवा गांव की सडक़ पर देखा गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार आज प्रात: साढ़े बजे वह दोनों गांव की रोड क्रॉस कर आगे की ओर बढ़ा है। वन विभाग ने ग्राम झालखम्हरिया, सिरगिड़ी, कोसरंगी, पतेरापाली, उमरदा, अरण्ड, गौरखेडा़ सोरिद के ग्रामीण सतर्क कर अपील की है कि रात्रि में कोई भी घर से बाहर ना मिकलें और दिन में भी अकेलेे खेतों की ओर न जाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे