महासमुन्द

न हारना जरूरी है, न जीतना जरूरी-खेल है, बस खेलना जरूरी है-नुरेन
07-Oct-2022 2:50 PM
न हारना जरूरी है, न जीतना जरूरी-खेल है, बस खेलना जरूरी है-नुरेन

19 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर।
जिला प्रशासन के सहयोग से 19 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुंद में 6 से 8 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, जिला बास्केटबॉल संघ तथा खेल एवम् युवा कल्याण महासुमंद द्वारा किया जा रहा है। गुरूवार को प्रतियोगिता के पहले दिन परिणाम-बालिका वर्ग में पहला लीग मैच भिलाई कार्पोरेशन विरुद्ध रायपुर कॉरपोरेशन में मध्य खेला गया। जिसमें भिलाई कार्पोरेशन ने 52-00 से जीत हासिल की।

कल ही बालक वर्ग में पहला लीग मैच महासमुंद जिला विरुद्ध रायपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें महासमुंद जिला ने 63-22 से मैच जीता। तीसरा मैच बालिका वर्ग में दुर्ग जिला विरुद्ध सरगुजा जिला के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग जिला ने 41-16 से जीता। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक महासमुंद, अध्यक्ष सरपंच संघ, वीरेन्द्र चन्द्राकर, पार्षद मुन्ना देवार, गौरव चन्द्राकर, पार्षद अमन चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष संघ नुरेन चंद्राकर, कामेश लाल, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक,आर.एस गौर, मनोज घृतलहरे खेल अधिकारी, संतोष सोनी, इमरान अली,अजय शर्मा, अदनान पॉल, सतीश नायर, कराटे संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, सचिव विवेक मंडल, हिरेन्द्र सोनी, विजय महतो, राहुल सोनवानी, शुभम तिवारी, कुंदन चंद्राकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

चयन कमेटी में चेयर मैन आर एस गौर, संतोष सोनी, रोहित पटेल, नूरेन चंद्राकर शामिल है। निर्णायक मंडल में नलिन कुमार शर्मा, वीरेन्द्र देशमुख, सीमा पटेल, पलाश, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 24 बालक 24 बालिका का चयन किया जाएगा जो दिसम्बर माह में हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जाना है। मंच संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नुरेन चंद्राकर ने खिलाडिय़ों से कहा कि हार जीत का मलाल न करें, अभिमान न करें। खेल को न हारना जरूरी है, न जीतना जरूरी है। खेल हैं बस खेलना जरूरी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news