राजनांदगांव

अधिवक्ता संघ ने की न्यायमूर्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग
07-Oct-2022 3:04 PM
अधिवक्ता संघ ने की न्यायमूर्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग

राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
जिला अधिवक्ता संघ राजनंादगांव ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में पदस्थ न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की।

जला अधिवक्ता संघ  राजनंादगांव ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में पदस्थ न्यायमूर्ति  संजय द्विवेदी द्वारा प्रकरण की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिवक्ता अनुराग साहू के विरुद्ध अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर अनुराग साहू अधिवक्ता द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। स्व. अनुराग साहू के असमय निधन से अधिवक्ता जगत में शोक संतप्त है तथा उनमें रोष व्याप्त है। साथ ही जला अधिवक्ता संघ  राजनंादगांव (छत्तीसगढ़) न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी द्वारा की गई गई उक्त टिप्पणी की घोर निंदा करता है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम से मांग करते कहा कि न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी के के विरूद्ध आवश्यक उचित कार्रवाई किया जाए, ताकि भविष्य में उक्त घटना की पुर्नरावृत्ति न हो तथा अकारण एवं असमय  किसी अधिवक्ता को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर न होना पड़े।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अधिवक्ता संघ राजनंादगांव के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद ठाकुर, संघ के सचिव ललित कश्यप, गाजी वकील, मनोज चौधरी, सुषमा चौहान, मुकेश समेत अन्य अधिवक्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news