राजनांदगांव

गिल्ली-डंडा खेलकर विधायक मंडावी ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ
07-Oct-2022 3:12 PM
गिल्ली-डंडा खेलकर विधायक मंडावी ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 अक्टूबर।
कल मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी विकासखंड के चौकी मेटेपार ग्राम पंचायत गौलीटोला में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने गिल्ली-डंडा खेलकर किया।

विधायक श्री मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि उनकी दूर दृष्टि से अब छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ की सभी पुरानी परंपरा तीज त्यौहार मिटा दिया गया था, जिसे कांग्रेस सरकार ने सहजने का बीड़ा उठाया है। मन लगाकर खेल खेलो इन गतिविधियों से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सकारात्मकता आती है।

विधायक श्री मंडावी ने गिल्ली-डंडा खेलकर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत किया। आयोजन में गिल्ली-डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, कंचा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, लंबीकूद एवं 100 मीटर दौड़ जैसे खेल का आयोजन कराया जाना है।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, जनपद सदस्य उमा नेताम, सरपंच नोहर सिंह धनंजय,  मोरध्वज सोनवानी, राजकुमार धुर्वे, पन्ना मेश्राम, सीताराम धनंजय, हीरा सिंह सेवता, रूखमणी दमखरे, रामादेवी बारसागढ़े, मौलीबाई ध्रुव, राजीव युवा मितान के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रतिभागी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news